Lakhimpur Kheri Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नदी के साइफन में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार छह लोगों में से पांच की दुखद मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के गिरजापुरी बैराज से पहले स्थित शारदा साइफन के पास देर रात करीब 12 बजे हुआ।
