Brokerage Report: आज ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आज कई शेयर है। अगर आप भी किसी शेयरों में निवेश का मन बना रहे है तो सबसे पहले ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर जरुर नजर डालें। आज ब्रोकरेज ने KAYNES TECH, BUILDING MATERIALS, APOLLO PIPES ,गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। नोमुरा ने KAYNES TECH के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। वहीं KOTAK INST EQT का मानना है कि शेयर में दबाव दिख सकता है। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने गोदरेज कंज्यूमर में खरीदारी की राय दी है। आइए डालते है एक नजर कि कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और किन शेयरों में बिकवाली या होल्ड करना चाहिए।
