Get App

Brokerage Report: इन शेयरों पर ब्रोकरेजेज ने निकाली रिपोर्ट, निवेश से पहले पढ़ लें किस स्टॉक पर क्या है राय

Brokerage Report: आज ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आज कई शेयर है। अगर आप भी किसी शेयरों में निवेश का मन बना रहे है तो सबसे पहले ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर जरुर नजर डालें। आज ब्रोकरेज ने KAYNES TECH, BUILDING MATERIALS, APOLLO PIPES ,गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 12:10 PM
Brokerage Report: इन शेयरों पर ब्रोकरेजेज ने निकाली रिपोर्ट, निवेश से पहले पढ़ लें किस स्टॉक पर क्या है राय
Brokerage Report: नोमुरा ने KAYNES TECH पर Buy कॉल दी है और इसके लिए 8478 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

Brokerage Report: आज ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आज कई शेयर है। अगर आप भी किसी शेयरों में निवेश का मन बना रहे है तो सबसे पहले ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर जरुर नजर डालें। आज ब्रोकरेज ने KAYNES TECH, BUILDING MATERIALS, APOLLO PIPES ,गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। नोमुरा ने KAYNES TECH के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। वहीं KOTAK INST EQT का मानना है कि शेयर में दबाव दिख सकता है। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने गोदरेज कंज्यूमर में खरीदारी की राय दी है। आइए डालते है एक नजर कि कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और किन शेयरों में बिकवाली या होल्ड करना चाहिए।

KAYNES TECH पर नोमुरा की राय

नोमुरा ने KAYNES TECH पर Buy कॉल दी है और इसके लिए 8478 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। नोमुरा का कहना है कि FY26 में पॉजिटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो का लक्ष्य दिए। H1 में `450 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर ऑर्डर पूरे किए । FY26 में 800-900 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर ऑर्डर पूरे करने का लक्ष्य है। स्मार्ट मीटर के लिए 2,000 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक दिया ।

GOLDMAN SACHS ON GCPL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें