Get App

West Bengal: रातभर BLO के समूह ने CEO के दफ्तर के बाहर दिया धरना, वर्क लोड बढ़ने को लेकर कर रहे प्रदर्शन!

West Bengal SIR: न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उनमें से कई लोग सोमवार शाम से ही वहां प्रदर्शन कर रहे हैं और उत्तरी कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से शहर के मध्य भाग में बीबीडी बाग तक मार्च के बाद शुरू हुआ गतिरोध जारी है, जहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) का कार्यालय स्थित है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 8:18 PM
West Bengal: रातभर BLO के समूह ने CEO के दफ्तर के बाहर दिया धरना, वर्क लोड बढ़ने को लेकर कर रहे प्रदर्शन!
West Bengal: रातभर BLO के समूह ने CEO के दफ्तर के बाहर दिया धरना, वर्क लोड बढ़ने को लेकर कर रहे प्रदर्शन!

बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) के एक वर्ग ने पूरी रात पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अंदर बिताई और तब तक वहां से जाने से इनकार कर दिया, जब तक कि CEO मनोज कुमार अग्रवाल उनसे मुलाकात नहीं करते और उनकी मांगों को स्वीकार नहीं कर लेते। वे राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ‘बहुत ज्यादा वर्क लोड’ को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उनमें से कई लोग सोमवार शाम से ही वहां प्रदर्शन कर रहे हैं और उत्तरी कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से शहर के मध्य भाग में बीबीडी बाग तक मार्च के बाद शुरू हुआ गतिरोध जारी है, जहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) का कार्यालय स्थित है।

नई बनी बीएलओ अधिकार रक्षा समिति के सदस्यों की तरफ से रात भर चला धरना सोमवार दोपहर को शुरू हुआ और मंगलवार सुबह तक चला। प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि जब तक अग्रवाल व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात नहीं करते, तब तक वे नहीं हटेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें