Get App

NPS: एनपीएस में हर महीने 1 लाख रुपये कंट्रिब्यूशन पर कितनी पेंशन मिल सकती है?

एनपीएस लंबी अवधि का निवेश है, जिससे आपके इनवेस्टमेंट को पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। 30 साल, 40 साल या 50 साल की उम्र में एनपीएस में निवेश करने पर पेंशन के अमाउंट में बड़ा फर्क दिखता है

Your Money Deskअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 8:31 PM
NPS: एनपीएस में हर महीने 1 लाख रुपये कंट्रिब्यूशन पर कितनी पेंशन मिल सकती है?
आपके 60 साल के होने पर एनपीएस में तैयार आपके फंड का 60 फीसदी हिस्सा आपको एकमुश्त मिल जाता है।

रिटायरमेंट प्लानिंग करने वाले लोगों की दिलचस्पी नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में बढ़ी है। इस स्कीम की कॉस्ट कम है। यह सब्सक्राइबर को ट्रेडिशनल पेंशन प्रोडक्ट्स के मुकाबले शेयरों में ज्यादा निवेश की सुविधा देती है। कई इनवेस्टर्स अब लंबी अवधि के निवेश के लिए सिप की जगह एनपीएस में निवेश करना पंसद कर रहे हैं। सवाल है कि अगर आप हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट एनपीएस में कंट्रिब्यूट करते हैं तो एनपीएस से कितनी पेंशन मिल सकती है?

जल्द निवेश शुरू करने में फायदा

आप NPS में कितना इनवेस्ट करते हैं, इससे ज्यादा अहम यह है कि आप निवेश की शुरुआत कब करते हैं। एनपीएस लंबी अवधि का निवेश है, जिससे आपके इनवेस्टमेंट को पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। 30 साल, 40 साल या 50 साल की उम्र में एनपीएस में निवेश करने पर पेंशन के अमाउंट में बड़ा फर्क दिखता है। देर से निवेश शुरू करने पर न सिर्फ आपका रिटायरमेंट फंड कम रहता है बल्कि आपका मंथली पेंशन अमाउंट भी आधा से कम हो जाता है।

लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का लाभ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें