
बॉलीवुड की डांसिंग डीवा और वेटरन एक्ट्रेस हेलेन कुछ दिनों पहले 87 साल की हो गईं। इस खास मौके को एक्ट्रेस ने फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। वहीं अब हेलेन के बर्थडे सेलिब्रेशन का खास वीडियो सामने आया है। हेलेन, ने अपना जन्मदिन फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के साथ वर्कआउट करके भी मनाया। एक वीडियो में हेलेन कहती हैं, “मैं फिर से वापस आ गई हूं। इस बार 86 नहीं, बल्कि 87।” कराचीवाला ने बताया कि आज हेलेन का जन्मदिन है और कहा, “हेलेन आंटी हमें पांच आसान एक्सरसाइज दिखाने वाली हैं जो उन्होंने जिम आने पर शुरू की थीं। इन्हें आप घर पर भी कर सकते हो।”
उन्होंने आगे कहा, “हर बार हेलेन आंटी के साथ वर्कआउट करके मुझे महसूस होता है कि उम्र सच में सिर्फ एक नंबर है। आज वह 87 की हो गई हैं, लेकिन उनकी अनुशासन और खुशी हममें से ज़्यादातर लोगों से कहीं ज़्यादा है। पिलेट्स डरावना नहीं होता—छोटे से शुरू करो, अपनी रफ़्तार से आगे बढ़ो और तुम्हारा शरीर खुद वहीं पहुंच जाएगा जहां उसे होना चाहिए।”
हेलेन ने वीडियो में पांच आसान एक्सरसाइज दिखाईं, जिन्हें घर पर भी किया जा सकता है
कंसल्टेंट डाइटिशियन और डायबिटीज एजुकेटर कनिका मल्होत्रा ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, “87 साल की हेलेन की कहानी हमें याद दिलाती है कि मूवमेंट सिर्फ जवान लोगों के लिए नहीं होता। यह लगन, उम्मीद और छोटी-छोटी खुशियों का जश्न है, जो हर कदम के साथ मिलती हैं।” सबसे बड़ी बात है हल्की एक्सरसाइज की शक्ति- चाहे वह कुर्सी से खड़े होना हो, मैट पर ब्रिजिंग करना हो या थेराबैंड से हाथ उठाना। ज़रूरी यह है कि हर मूवमेंट को अपने शरीर की जरूरत और क्षमता के हिसाब से ढाला जाए।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।