Apong Traditional Alcohol: हाल ही में टीवी सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन रिलीज हुआ। ये सीरीज पूर्वोत्तर भारत में फिल्मायी गई है। सीरीज के एक सीन में 'रुखमा' (जयदीप अहलावत) 'मीरा' (निम्रत कौर) को 'अपोंग' नामक स्थानीय चावल-बेस्ड मादक पेय परोसते हुए दिखाई देते हैं। पीने से पहले कुछ बूंदे छिड़कने का छोटा सा अनुष्ठान, जो आत्माओं को अर्पित किया जाता है, इस पेय के गहरे सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है अपोंग का सांस्कृतिक महत्व।
