किचन सिंक में सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब ग्रीस, साबुन की परत और कॉफी के दाने पाइप में जम जाते हैं। खाना बनाने और बर्तन धोने के दौरान छोटी-छोटी फूड पार्टिकल्स इन परतों के साथ चिपक जाती हैं और धीरे-धीरे पाइप के अंदर एक मोटी परत बना देती हैं। इससे पानी धीरे-धीरे बहने लगता है और कभी-कभी पूरी तरह जाम भी हो जाता है। ज्यादातर लोग तब तक इंतजार करते हैं जब तक सिंक में पानी जमा न हो जाए, लेकिन तब जाम हटाना मुश्किल और महंगा हो जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू नालियों में लगभग 60 प्रतिशत जाम इसी वजह से होते हैं।
