Parliaments winter session : इंश्योरेंस सेक्टर में FDI की सीमा बढ़ाने और न्यूक्लियर पावर सेक्टर में निजी भागीदारी के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। अगले हफ्ते से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में इससे जुड़े बिल समेत 10 अहम बिल पारित कराने के लिए लाने की तैयारी है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि इस बार संसद का शीतकालीन सत्र बहुत अहम रहने वाला है। संसद के इस सत्र में रिफॉर्म पर बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
