Karan Aujla की एक कॉन्सर्ट के दौरान हाल ही में एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। करण जब स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी एक फैन ने अपनी टी-शर्टी उनकी तरफ उछाली। टी-शर्ट करण के पैर के पास गिरी। करण ने टी-शर्ट उठाई और अपना पसीना पोंछकर वापस फैन की तरफ उछाल दी। ये एक ऐसा पल था, जिसने सिर्फ वहां मौजूद लोगों का ही ध्यान नहीं खींचा बल्कि ढेरों लोगों कों एंटरटेन किया।
