Celina Jaitly ने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर कथित तौर से घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। खबर है कि सेलिना ने अपनी आय के स्रोत और प्रॉपर्टी के नुकसान के एवज में 50 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है। उन्होंने ने मुंबई में अंधेरी की अदालत में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस फाइल किया है। बता दें, होटर कारोबार से जुड़े उनके पति पीटर हाल ऑस्ट्रियाई मूल के नागरिक हैं।
