Dharmendra ने जब धर्मेंद्र एक साल में दी थीं एक पर एक आठ हिट फिल्में, बॉलीवुड के सुनहरा चैप्टर में दर्ज है ये बात

लंबी बीमारी के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ही-मैन धर्मेंद्र का 90 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में लंबी पारी खेली और ढेरों फिल्मों का हिस्सा बने। लेकिन क्या आप जानते हैं, धर्मेंद्र ने एक साल में लगातार आठ हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाया था। आइए जानें इनके बारे में

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
अपने 65 साल लंबे करियर में, धर्मेंद्र के नाम कई हिट और सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने सोमवार 24 नवंबर को अपना सबसे प्यारा और चमकता सितारा खो दिया। धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड में वो खाली जगह बना गया है, जिसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकेगा। फिल्म इंडस्ट्री के ही-मैन और लेजेंड धर्मेंद्र ने लंबी बीमारी के बाद जुहू स्थिति अपने घर पर आखिरी सांस ली। कई दशक लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने कई फिल्में कीं और ढेरों फिल्मों में लीड रोल किया। लेकिन ये बहुत कम लोगों को ध्यान होगा कि अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक साल में लगातार आठ हिट फिल्में दी थीं।

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड और वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ही-मैन के नाम से मशहूर थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी और घर पर उनका इलाज चल रहा था। अपने 65 साल लंबे करियर में, धर्मेंद्र के नाम कई हिट और सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं। इनमें शोले, चुपके चुपके, ड्रीमगर्ल और भी बहुत सी फिल्में शामिल हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बहुत कम स्टार्स ने वैसा मास हिस्टीरिया, फैंस का प्यार और बॉक्स-ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जैसा धर्मेंद्र ने 1970 और 80 के दशक में किया था। इस बीच एक ऐसा साल भी दर्ज है, जिसे बॉलीवुड के सुनहरे चैप्टर की तरह याद किया जाता है।

यह साल था 1987। फिल्म इंडस्ट्री के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने लगातार आठ हिट फिल्में दीं थीं। इस समय धर्मेंद्र अपने सुपरस्टारडम के पीक पर थे। यह ऐसा दौर था जब उनका नाम ही भीड़ की गारंटी था, और देश भर के सिंगल स्क्रीन खचाखच भरे रहते थे। यह एक ऐसा कारनामा है जो आज के लिमिटेड रिलीज और 'क्यूरेटेड' स्टारडम के समय में लगभग सोचा भी नहीं जा सकता।

साल 1987 में 'हुकूमत', 'लोहा', 'वतन के रखवाले', 'आग ही आग', 'इंसानियत के दुश्मन', 'इंसाफ की पुकार', 'दादागिरी' और 'जान हथेली पे' फिल्में आई थीं। इनमें 'हुकूमत' सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी, जो उस साल सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और इसने हर बड़ी रिलीज को पीछे छोड़ दिया। इसने धरम पाजी का मुकाम फिर से असली एक्शन सुपरस्टार के तौर पर पुख्ता किया था। इसके बाद धर्मेंद्र की सात और एक्शन फिल्में आईं, जिससे उनका बेजोड़ दबदबा साबित हुआ।

'लोहा' एक और एक्शन फिल्म थी जिसमें उनकी रॉ फिजिकैलिटी और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस दिखाई गई। इसके बाद 'वतन के रखवाले' आई जिसमें देशभक्ति का जोश था और यह छोटे शहर के फिल्म देखने वालों को बहुत पसंद आई। बॉक्स ऑफिस पर जीत का सिलसिला 'आग ही आग', 'इंसानियत के दुश्मन' और 'इंसाफ की पुकार' के साथ जारी रहा, हर फिल्म ने दर्शकों की नब्ज को छुआ: एक्शन, इमोशन और धर्मेंद्र की जबरदस्त हीरोगिरी जो उन्होंने इतने नैचुरली दिखाई।

ये फिल्में कोई आम हिट नहीं थीं, बल्कि ये ऐसी क्राउड-पुलर फिल्में थीं जिनसे सिंगल-स्क्रीन थिएटर हफ्तों तक हाउसफुल रहते थे। इस जबरदस्त कामयाबी को 'दादागिरी' और 'जान हथेली पे' ने पूरा किया, जिसने धर्मेंद्र की बिना किसी शक के पॉपुलैरिटी को उस समय और पक्का किया जब इंडस्ट्री उभरते हुए स्टार्स से भर रही थी और ट्रेंड बदल रहे थे।


छह दशकों से ज्यादा के करियर में धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक रहे। उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा सब कुछ था।

International Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ को नहीं मिली बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी, एमी अवॉर्ड्स में हाथ लगी निराशा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।