International Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स 2025 में हार का मुंह देखना पड़ा। सोमवार देर रात न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित समारोह में दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए, वहीं फिल्म को भी बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज में हार झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं, इस साथ इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में किसी भारतीय को कोई अवॉर्ड नहीं मिला। बता दें, ये फिल्म 80 के दशक के लोकप्रिय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित थी। इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में चमकीला की पत्नी अमरजोत का रोल परिणीति चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म को और दिलजीत के एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिलने पर इम्तियाज अली ने कहा था, ‘यह फिल्म दिलजीत दोसांझ के बिना नहीं बन सकती थी। उन्होंने बहुत वैल्यू दी है और फिल्म को वो बनाया है जो यह है। मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें बेस्ट एक्टर की श्रेणीमें भी नामित किया गया है।
कब और कहां हुए 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स
53वें 'इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स' 2025 सोमवार 24 नवंबर 2025 देर रात अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित किए गए थे। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की दमदार बायोग्राफिल ड्रामा 'अमर सिंह चमकीला' को एक भी अवॉर्ड नहीं मिल पाया है। फिल्म के लिए दिलजीत को बेस्ट एक्टर और खुद फिल्म बेस्ट TV मिनी मूवी/मिनी सीरीज श्रेणी में नामांकन मिला था। यह फिल्म दोनों ही कैटिगरी में अवॉर्ड जीतने से चूक गई है। वहीं, भारत को इस साल के आयोजन में कोई पुरस्कार नहीं मिल सका है।
स्पेन के एक्टर से हारे दिलजीत
बेस्ट एक्टर की श्रेणी में दिलजीत दोसांझ का मुकाबला लुडविग फिल्म के लिए डेविड मिशेल, 'आई, एडिक्ट' के लिए ओरिओल प्ला और 'वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड' के लिए डिएगो जेवियर वास्केज के साथ था। इस श्रेणी में स्पेन के ओरिओल ने यह पुरस्कार अपनी फिल्म 'आई, एडिक्ट' के लिए अपने नाम किया। वहीं, बेस्ट TV मूवी/मिनी सीरीज कैटिगरी में ‘अमर सिंह चमकीला’ के बजाए ब्रिटिश सिरीज 'लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज' ने अवॉर्ड जीता है। बता दें, फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता मिली थी।
चमकीला पर बोले इम्तियाज अली
फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने 'एमी वर्ल्ड टेलीविजन फेस्टिवल' के दौरान 'अमर सिंह चमकीला' फिल्म को लेकर कहा,' मेरे लिए ये फिल्म एक कलाकार और उसकी कला के बीच की प्रेम कहानी है। एक सिंगर और उसकी परफॉर्मेंस का रिश्ता प्रेमियों की तरह होता है। एक समय ऐसा आता है जब आप इसे मनी, फेम या चमक-दमक के लिए नहीं बल्कि उस कला के प्रेम में करते हैं। यह एक ऐसा जुनून होता है, जो तर्क से हटकर ऑडियंस से जुड़ने की कोशिश करता है। इसी भाव पर मैंने 'अमर सिंह चमकीला' के कैरेक्टर को गढ़ा।'
पंजाबी लोक गायक के जीवन पर आधारित है फिल्म
'अमर सिंह चमकीला' फिल्म की कहानी एक पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है। इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। एक दौर था, जब चमकीला को पंजाब में एल्विस के नाम से बुलाया जाता था। फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में थीं। फिल्म को पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स की भी जमकर तारीफ मिली थी। अपने दौर में चमकीला के गाने जितने लोकप्रिय हुए थे, इनपर विवाद भी खूब हुआ। उनके गानों को अश्लील बताया गया और 8 मार्च साल 1988 को अमर और उनकी पत्नी अमरजोत की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।