Tere Ishk Mein Advance Booking: आनंद एल राय की ‘रांझणा’ का खुमार अब तक लोगों के दिलो-दिमाग पर चढ़ा हुआ है। अब इसी डायरेक्टर की एक नई और उससे भी ज्यादा इंटेंस लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’ सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार धनुष एक बार फिर हिंदी में डायलॉग बोलते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ होंगी कृति सेनन। इन दोनों की इस लव स्टोरी की रिलीज डेट पास आने की साथ ही फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
इसकी जानकारी फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी। इसमें उन्होंने लिखा ‘हम सालों से इस कहानी और इसके किरदारों के साथ जी रहे हैं... अब आपकी बारी है। एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ये फिल्म 28 नवंबर को तेलुगू, तमिल और हिंदी में दुनियाभर में रिलीज हो रही है।’ एडवांस बुकिंग शुरू होने के साथ ही फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ रहा है। यही वजह है कि बुकिंग शुरू होते ही फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग 24 नवंबर, सोमवार से शुरू हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरे इश्क में’ ने पहले दिन ही 1.74 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। फिल्म के अब तक 16857 टिकट्स बिक चुके हैं। रिलीज से पहले ही इस तरह की रिकॉर्ड तोड़ कमाई को देखते हुए लगता है कि अगर तेरे इश्क में की एडवांस बुकिंग इसी तरह से चलती रही तो ये फिल्म पहले दिन 12-15 करोड़ की कमाई कर सकती है।
फैंस आनंद एल राय की पिछली फिल्म ‘रांझण’ के बाद एक बार फिर धनुष को एकदम अलग अंदाज में देखने के लिए बेताब हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, कृति और धनुष की जोड़ी को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म की पूरी टीम इस समय इसके प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रही है। लोगों को लंबे समय के बाद इस तरह की लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है और वो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘रांझणा’ में धनुष की शानदार एक्टिंग लोगों को आज भी बहुत अच्छे से याद है। इसमें उन्होंने सोनम कपूर और अभय देओल के साथ काम किया था।