Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'में आने वाला है नया ट्विस्ट, रोहित पुरोहित ने खोले राज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान का किरदार निभा रहे हैं। हाल में ही एक्टर ने शो के नए दिलचस्प प्रोमो, नए ट्विस्ट और टर्न को लेकर खुलकर बात की है।

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
'ये रिश्ता क्या कहलाता है'में आने वाला है नया ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हाल में शो का नया प्रोमो सामने आया है। शो में आने वाले ड्रामेटिक मोड़ के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि, “सब कुछ तब शुरू होता है जब विद्या काजल को थप्पड़ मारती है, क्योंकि उसे पता चलता है कि काजल के पास तान्या के वायरल वीडियो से जुड़े कागज़ हैं।

विद्या का काजल पर भरोसा टूट जाता है, और उनके बीच झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि काजल घर बांटने की मांग करती है। मामला और बिगड़ता है जब विद्या काजल पर उस पर आग लगाने का आरोप लगाती है, जबकि काजल बस उसे बचाने की कोशिश कर रही थी।”

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)


रोहित ने आगे बताया कि इस सब हलचल के बीच अभिरा और अरमान के रिश्ते में बदलाव कैसे आ रहा है। रोहित बताते हैं, "इस सारी उलझन के बीच, अभिरा दादी सा के साथ रहना चाहती है, ताकि वह अकेली न रहें। अरमान शुरू में अलग रहने के विचार का विरोध करता है, डरते हुए कि इससे गलतफहमियां हो सकती हैं, लेकिन अभिरा उन्हें समझाती है कि उनका प्यार अब मजबूत हो गया है और वे इसे संभाल सकते हैं।"

वे आगे कहते हैं, "उन्होंने तय किया कि अभिरा दादी सा के साथ रहेंगी और अरमान विद्या के साथ रहेंगे ताकि उनके बीच शांति बन सके। हालांकि वे एक-दूसरे को बहुत याद करते हैं, खासकर अपनी सालगिरह के समय, उनका रिश्ता अब भी मजबूत है। परिवार के झगड़े उन्हें अलग रखते हैं, लेकिन अरमान और अभिरा का संबंध और भी मजबूत होता जाता है। दोनों साथ मिलकर विद्या और दादी सा के बीच दरार को ठीक करने की कोशिश करते हैं, भले ही विद्या माफी देने से इंकार कर रही हो।"

जैसे-जैसे तनाव बढ़ता है और रिश्तों की परीक्षा होती है, दर्शक भावनाओं से भरपूर और दिल को छू लेने वाले पलों की उम्मीद कर सकते हैं। आज रात 9:30 बजे केवल स्टार प्लस पर ये रिश्ता क्या कहलाता है देखें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।