Cinema Ka Flashback: धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के चहेते कलाकारों में से एक रहे हैं, जिनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अपने दौर के सबसे हैंडसम हीरो के तौर पर बॉलीवुड के ही-मैन का नाम हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। धर्मेंद्र की सुंदरता के कायल आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े दिग्गज थे। इस कतार में दिलीप कुमार का नाम भी शामिल हैं।
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने धर्मेंद्र की तारीफ एक अवॉर्ड फंक्शन में की थी, जिसे सुनकर धर्मेंद्र खुशी और शर्म से लाल हो गए थे। उनका रिएक्शन देख हर किसी का चेहरा खिल गया था। ये मंच था आईफा का...जब दर्मेंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था।
फिल्मफेयर के मंच पर जब धरम पाजी अवॉर्ड लेने गए तो वह खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि मैंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। मेहनत से काम किया, लेकिन मुझे अवॉर्ड नहीं दिया गया। हर साल मैं अपना सूट और टाई सिलवाकर तैयार करता रहा। अब जब मिला तो सीधा लाइफ टाइम अचावमेंट....
इस अवॉर्ड को देने के लिए मंच पर दिलीप साहब को बुलाया गया। दिलीप कुमार ने मंच पर धर्मेंद्र का नाम लिया और कहा जब भी मैं अपने खुदा से मिलूंगा तो एक शिकायत जरूर करूंग कि मुझे धर्मेंद्र कि तरह सुंदर क्यों नहीं बनाया? कई मौके पर इन दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान जाहिर किया है। यही मौका साल 1997 में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान आया, जब दिलीप कुमार एक्टर की तारीफ में कसीदें पढ़ते नजर आए थे।
इस खास मौके पर ट्रेजेडी किंग ने धर्मेंद्र खूब तारीफ की थी। दिलीप कुमार बताया था कि 'जब मैंने पहली बार धरम को देखा था, तो मेरे मन में आया खुदा ने मुझे इतना सुंदर क्यों नहीं बनाया। इस कदर खूबसूरत हसीन, चेहरा और आंखों से रूहानी रोशनी टपकती हुई। मैं तभी जान गया था कि आगे चलकर ये सिनेमा में मुझसे आगे बाजी ले जाएगा। '
दिलीप कुमार की ऐसी बातें सुनकर धर्मेंग् शरम से लाल हो गए थे। वहीं सारे गिले शिकवे भूल गए थे। इतने बड़े मंच पर दिलीप कुमार की ये बातें दिवंगत एक्टर के लिए किसी अवॉर्ड से कहीं ज्यादा थीं। धर्मेंद्र हमेशा दिलीप कुमार को अपना बड़ा भाई मानते थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।