OTT पर इस हफ्ते होगा धमाका, Stranger Things 5 से लेकर Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari तक रिलीज होगी ये फिल्में... चेक करें पूरी लिस्ट

OTT Release: इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जीओसिनेमा और हॉटस्टार पर बड़े-बड़े शो और फिल्में रिलीज हो रही हैं। स्ट्रेंजर थिंग्स का बहुप्रतीक्षित फाइनल सीजन, बॉलीवुड की नई रोमांटिक कॉमेडी और रीजनल ड्रामा सब मिलकर दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाले हैं।

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 21:36
Story continues below Advertisement
Stranger Things Season 5 (Netflix) दुनिया भर के दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ। स्ट्रेंजर थिंग्स का आखिरी सीज़न इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। हॉकिन्स गैंग एक बार फिर नई चुनौतियों का सामना करेगा और कहानी 1987 की पृष्ठभूमि में आगे बढ़ेगी।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
करण जौहर प्रोडक्शन की यह रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को हंसी और इमोशन का डोज देने वाली है। पारिवारिक ड्रामा और मजेदार ट्विस्ट इसे फेस्टिव सीजन का परफेक्ट एंटरटेनमेंट बनाते हैं।

Kantara: Chapter 1 (Prime Video)
ब्लॉकबस्टर कान्तारा का प्रीक्वल इस हफ्ते रिलीज हो रहा है। यह फिल्म लोककथाओं और रहस्यमयी बैकस्टोरी पर आधारित है, जो दर्शकों को एक बार फिर रहस्य और रोमांच की दुनिया में ले जाएगी।

The Pet Detective (Hotstar)
जानवरों से जुड़ी मजेदार कहानियों और किरदारों से भरी यह कॉमेडी सीरीज हल्के-फुल्के एंटरटेनमेंट का मजा देगी। परिवार के साथ देखने के लिए यह शो परफेक्ट है।

Primitive War (Netflix)
वियतनाम युद्ध पर आधारित यह डार्क थ्रिलर एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। युद्ध की पृष्ठभूमि में इंसानी संघर्ष और रहस्यमयी घटनाएं दर्शकों को सीट से बांधे रखेंगी।

Kevin Hart’s New Comedy Special (Netflix)
हॉलीवुड कॉमेडियन केविन हार्ट अपने नए स्पेशल में ज़िंदगी के मजेदार किस्से और चुटकुले लेकर आ रहे हैं। यह शो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगा।

Delhi-Crime (Hotstar)
हल्के-फुल्के क्राइम ड्रामा और मजेदार ट्विस्ट के साथ Delhi-Crime दर्शकों को फेस्टिव सीज़न में एंटरटेनमेंट का नया तड़का देगा।

इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर्स, बॉलीवुड कॉमेडी, रीजनल ड्रामा और कॉमेडी स्पेशल सब कुछ है। इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगेगा।