बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्म ‘Sholay’ (1975) आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। इसके डायलॉग्स, किरदार और गाने भारतीय सिनेमा की धरोहर बन चुके हैं। लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है स्टार कास्ट की कमाई। उस दौर में किसे कितना पेमेंट मिला था, यह जानकर आज के दर्शक हैरान रह जाएंगे।
धर्मेंद्र और अमिताभ की फीस
‘शोले’ में वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए लगभग ₹1.5 लाख मिले थे। वहीं, जय के रूप में दर्शकों का दिल जीतने वाले अमिताभ बच्चन को करीब ₹1 लाख मिले। उस समय यह रकम बड़ी मानी जाती थी, लेकिन आज की तुलना में यह बेहद मामूली लगती है।
फिल्म के अन्य सितारों की फीस भी सामने आई है।
- हेमा मालिनी जिन्होंने बसंती का किरदार निभाया, उन्हें लगभग ₹75,000 मिले।
- संजीव कुमार जिन्होंने ठाकुर का रोल निभाया, को भी लगभग ₹60,000 दिए गए।
- वहीं, अमजद खान जिन्होंने गब्बर सिंह जैसा आइकॉनिक विलेन बनाया, उन्हें करीब ₹25,000 की फीस मिली।
- सीनियर कलाकार ए.के. हंगल को मात्र ₹8,000 मिले, जो उस दौर में भी बेहद कम माने जाते थे।
शोले ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। यह फिल्म न सिर्फ सुपरहिट रही बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे खास बन गई। आज भी इसके किरदारों की चर्चा होती है और गब्बर सिंह का डायलॉग “कितने आदमी थे?” हर पीढ़ी को याद है।
आज जब सितारे एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं, उस दौर की ये रकम सुनकर हैरानी होती है। लेकिन यही दिखाता है कि सिनेमा का असली जादू पैसों से नहीं, बल्कि किरदारों और कहानियों से बनता है। धर्मेंद्र, अमिताभ और पूरी टीम ने ‘शोले’ को अमर बना दिया।