Karan Aujla पर कॉन्सर्ट के बीच फैन ने उछाली टी-शर्ट, तो सिंगर ने किया कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया में हो गया वायरल

Karan Aujla जब स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी एक फैन ने अपनी टी-शर्टी उनकी तरफ उछाली। टी-शर्ट करण के पैर के पास गिरी। करण ने टी-शर्ट उठाई और अपना पसीना पोंछकर वापस फैन की तरफ उछाल दी। इस पल ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
एक फैन ने स्टेज की तरफ एक सफेद टी-शर्ट फेंकी, जो करण के पैरों के पास गिरी।

Karan Aujla की एक कॉन्सर्ट के दौरान हाल ही में एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। करण जब स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी एक फैन ने अपनी टी-शर्टी उनकी तरफ उछाली। टी-शर्ट करण के पैर के पास गिरी। करण ने टी-शर्ट उठाई और अपना पसीना पोंछकर वापस फैन की तरफ उछाल दी। ये एक ऐसा पल था, जिसने सिर्फ वहां मौजूद लोगों का ही ध्यान नहीं खींचा बल्कि ढेरों लोगों कों एंटरटेन किया।

पंजाबी सिंगर-रैपर करण औजला नवी मुंबई में खारघर के लाउड पार्क में रोलिंग लाउड इंडिया परफॉर्मेंस दे रहे थे। इसी दौरान एक फैन ने स्टेज की तरफ एक सफेद टी-शर्ट फेंकी, जो करण के पैरों के पास गिरी। उन्होंने तुरंत कोई रिएक्शन नहीं दिया, बल्कि अपने ट्रैक पर फोकस किया। कुछ सेकंड बाद, वह आराम से पीछे हटे, शर्ट उठाई, चेहरे से पसीना पोंछा, और उसे सीधे भीड़ में फेंक दिया। उनका यह मूव बेहद सहज था, बिना किसी परेशानी के और इतनी सरलता से किया गया कि ऑडियंस खुशी से झूम उठी। उनका यह रिएक्शन कई फैंस के लिए उस रात की सबसे यादगार बात बन गया। यह पूरी घटना सोशल मीडिया फीड पर छा गई।

यह क्लिप जैसे ही ऑनलाइन सर्कुलेट हुई, एक और वीडियो सामने आया जिसमें शर्ट फेंकने वाला लड़का दिख रहा था। इस पल ने लोगों का मनोरंजन किया, तो इस पर बहस भी छिड़ गई। कुछ दर्शकों ने औजला के चेहरे को छूने के बाद शर्ट की कीमत में अचानक बढ़ोतरी पर मजाक उड़ाया। वहीं, कुछ अन्य लोग फैन के इस बर्ताव को बदतमीजी बताया और कॉन्सर्ट के बेसिक एटिकेट की याद दिलाई।

View this post on Instagram

A post shared by ikswaal (@_ikswaal)


फैन की इस हरकत का असर करण ने अपनी परफॉर्मेंस पर नहीं पड़ने दिया। उन्होंने उसी जोश, एनर्जी और रफ्तार के साथ सॉफ्टली, डब्लूवाईटीबी, ऑन टॉप और दूसरे हिट गाने गाए और शुरू से आखिर तक भीड़ को बांधे रखा। ऐसे हालात में भी शांत रहने की उनकी काबिलियत की सोशल मीडिया मंच पर तारीफ हुई। कई लोगों ने इसे प्रेशर में कूल रहने का मास्टरक्लास कहा।

रोलिंग लाउड का भारत में डेब्यू पहले से ही एक खास और जोशीला पल था। मियामी, लॉस एंजिल्स, पुर्तगाल और थाईलैंड में सफल एडिशन के बाद ग्लोबल हिप-हॉप फेस्टिवल को मुंबई लाया गया। दो दिन के इस आयोजन में भारी भीड़ थी। इसमें विज खलीफा, एनएवी, सेंट्रल सी, डॉन टोलिवर, स्वे ली, डाबेबी, डेनजल करी, स्की मास्क द स्लम्प गॉड, वेस्टसाइड गन, शेक वेस जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के साथ-साथ डिवाइन और हनुमानकाइंड जैसे देसी कलाकार भी शामिल थे।

Celina Jaitley ने पति से मांगा 50 करोड़ रुपये का हर्जाना, ऑस्ट्रियाई पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।