क्या पलाश मुच्छल ने मंगेतर स्मृति मंधाना को दिया धोखा? वायरल हुए स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका!

ये स्क्रीनशॉट ठीक ऐसे समय पर वायरल हुए, जब इससे ठीक पहले पलाश की बहन, सिंगर पलक मुच्छल ने कंफर्म किया कि 23 नवंबर को होने वाली पलाश और स्मृति की शादी अब अपने तय समय पर नहीं होगी। सांगली में ये शादी होने वाली थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहते

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:07 PM
Story continues below Advertisement
क्या पलाश मुच्छल ने मंगेतर स्मृति मंधाना को दिया धोखा?

फिल्म मेकर और सिंगर पलाश मुच्छल सोशल मीडिया पर उस समय चर्चाओं में आ गए, जब किसी दूसरी महिला के साथ उनकी कथित प्राइवेट चैट के स्क्रिनशॉट लीक हो गए। यह विवाद ऐसे समय शुरू हुआ, जब कुछ ही दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ उनकी होने वाली शादी स्थगित कर दी गई है। Reddit और Instagram पर चल रहीं रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात महिला ने दावा किया कि वह पलाश से बातचीत कर रही थी।

इस महिला ने खुलेआम ऐसे स्क्रीनशॉट्स भी वायरल किए, जिसमें कथित तौर पर पलाश और उस महिला के बीच फ्लर्टिंग चैट है, जिससे सोशल प्लेटफॉर्म पर ये चर्चा का विषय बन गया।

ये स्क्रीनशॉट ठीक ऐसे समय पर वायरल हुए, जब पलाश की बहन, सिंगर पलक मुच्छल ने कंफर्म किया कि 23 नवंबर को होने वाली पलाश और स्मृति की शादी अब अपने तय समय पर नहीं होगी। सांगली में ये शादी होने वाली थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहते।


इस शादी को टालने के पीछे का शुरुआती कारण यह बताया गया कि स्टार क्रिकेटर स्मृति के पिता अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, बाद में ऐसे भी दावे और खबरें सामने आईं कि पलाश खुद भी अस्पताल में भर्ती थे, जिससे मामले और गहरा हो गया।

महिला की तरफ से शेयर किए गए कथित स्क्रीनशॉट्स में यह दिखता है कि पलाश ने उनकी खूबियों की तारीफ की और क्रिकेटर के साथ अपने ‘लॉन्ग-डिस्टेंस’ रिश्ते पर बात की। कुछ पोस्ट में इस महिला को मैरी डी'कोस्टा कहा गया है।

Palash Chats

इन चैट्स में आउटिंग की बातचीत भी है- जैसे स्पा जाना, स्विमिंग करना और सुबह-सुबह मुंबई के वर्सोवा बीच पर अचानक मिलने का प्लान। अगर ये चैट्स असली हैं, तो कई ऑनलाइन यूजर्स ने इन्हें फ्लर्ट जैसा बताया है।

BollywoodLife के मुताबिक, इन स्क्रीनशॉट्स की सचाई की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

फिर भी, यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा, आलोचना और तरह-तरह की अटकलों को बढ़ा रहा है।

सोशल मीडिया पर लोगों की राय दो हिस्सों में बंटी हुई है। कई लोग पलाश की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग संयम बरतने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि परिवार पहले ही एक संवेदनशील दौर से गुजर रहा है, इसलिए बिना पुष्टि वाले आरोपों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए।

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मांधना ने इंस्टाग्राम से हटाए शादी से जुड़े सारे पोस्ट! बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के परिवार का आया बयान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।