Get App

Apne 2: धर्मेंद्र के निधन के बाद 'अपने 2' हुई कैंसिल, डायरेक्टर कंफर्म करते हुए कहा कि स्क्रिप्ट रेडी थी पर अब...

Apne 2: 24 नवंबर 2025 को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनके निधन के 2 दिन बाद एक्टर का आने वाली फिल्म 'अपने 2' को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:37 AM
Apne 2: धर्मेंद्र के निधन के बाद 'अपने 2' हुई कैंसिल, डायरेक्टर कंफर्म करते हुए कहा कि स्क्रिप्ट रेडी थी पर अब...
धर्मेंद्र के निधन के बाद 'अपने 2' हुई कैंसिल

Apne 2: धर्मेंद्र के निधन की खबर ने न केवल उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया है, बल्कि बॉलीवुड के सबसे यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक का भी अचानक द एंड कर दिया है। निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल में ही कंफर्म कर दिया है कि देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ लाने वाली फिल्म "अपने 2" को अब नहीं बनाया जाएगा।

89 साल के धर्मेंद्र का लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को निधन हो गया था। कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी और उनकी हालत बिगड़ने पर घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था।

अनिल शर्मा ने कहा कि अपने 2 के निर्देशन की पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन अब फिल्म आगे नहीं बढ़ सकती। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती। धरमजी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है। सब कुछ ठीक चल रहा था और स्क्रिप्ट भी तैयार थी, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए। कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं। उनके बिना ये मुमकिन नहीं है!

इस सीक्वल का प्लान 2007 में रिलीज हुई फैमली ड्रामा फिल्म 'अपने' के हिट होने के बाद बनाया गया था, जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल लीड रोल में थे। सालों पहले इसका ऐलान होने के बावजूद, फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें