
Gulshan Kumar Death: टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की मौत आज भी एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ट्रेजेडी में गिनी जाती है। 12 अगस्त 1997 को मुंबई में जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर उन्हें गोलियों से भून दिया गया था। खून से लथपथ गुलशन ने कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया था।
अंडरवर्ल्ड के अब्दुल रऊफ उर्फ दाउद मर्चेंट को 2002 में सिंगर की हत्या के लिए दोषी करार देते हुए सजा दी गई थी। चौंकाने वाली बात ये थी कि मुंबई के टॉप पुलिस अधिकारी राकेश मारिया गुलशन की हत्या की जांच में शामिल थे। हाल में ही दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मारिया ने गुलशन कुमार की मौत के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें महीनों पहले ही पता चल गया थी गुलशन कुमार का मर्डर होने वाला है। उनके खबरी वे जानकारी उनतक पहुंचा दी थी।
राकेश मारिया ने राज शमानी के पॉडकास्ट में गुलशन कुमार के बारे में बात करते हुए कहा कि 'क्राइम ब्रांच में काम करते हुए और मुंबई बम धमाकों की जांच करते हुए मैंने इंफॉर्मर का एक अच्छा नेटवर्क खड़ा कर लिया था। लगभग हर न्यूज मेरे तक पहले आ जाती थी। मारिया बोले 22 अप्रैल 1996 को वो रात मैं आजतक नहीं भूलता हूं। मुझे एक कॉल आया था। तब मोबाइल फोन नहीं चलते थे। इसलिए मुझे लैंडलाइन पर मुखबिर का कॉल आय़ा। उसने मुझे बताया कि- सर, गुलशन कुमार का विकेट गिरने वाला है।
राकेश कहते हैं कि 'मुखबिर ने बताया कि अबू सलेम गुलशन की हत्या की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर चुका है। जैसे ही वो रोज की तरह शिव मंदिर जाएंगे उन्हें गोली से भून दिया जाएगा। सुबह के करीब 2-3 बज रहे होंगे। खबरी की बात सुनकर मुझे नींद नहीं आ रही थी। मेरी पत्नी ने मुझे कॉल के बाद बेचैन देखा। उसे इन सबकी आदत थी। उसने कहा- तुम किसी को बता क्यों नहीं देते कि क्या होने वाला है।
राकेश मारिया ने रिवील किया कि सुबह करीब 6:30-7 बजे मैंने महेश भट्ट को कॉल दाग दिया। उन्होंने गुलशन कुमार के टी-सीरीज के लिए कई रोमांटिक फिल्में बनाई थीं। मैंने उनसे कहा- तुम उन्हें कहो कि वो अपने घर से बाहर न जाएं, अगर वो शिव मंदिर के लिए जा रहे हैं तो उन्हें रोक दो। मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं और कोई प्रोटेक्शन उनके लिए भेजा रहा हूं। लेकिन कहते हैं न कि मौत को कोई नहीं टाल सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।