Pakistan Lyari town controversy: आदित्य धर की आने वाली स्पाई थ्रिलर धुरंधर का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज किया गया था। फिल्म पाकिस्तान के फेमस शहर ल्यारी के ईर्द गिर्द बुनी गई है। फिल्म में ल्यारी गैंगवार का को फीचर की तरह पेश किया गया है, जिसके आतंक का साया 2009 तक रहा है । वहीं अब वहां के लोकल लोगों ने इस फिल्म पर अपना रिएक्ट दिया है। रणवीर सिंह की फिल्म पर क्या बोले सीमा पार के लोग चलिए बताते हैं।
