Get App

Dhurandhar: 'धुरंधर' के ट्रेलर में ल्यारी टाउन को दिखाने पर तांडव हुआ शुरू, पाकिस्तानी बोले- हमसे पूछते तो फिर बताते ल्यारी क्या चीज है

Pakistan Lyari town controversy: 'धुरंधर' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से लोगों के बीच टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। इस बीच ट्रेलर में दिखाए गए पाकिस्तान के ल्यारी टाउन पर सीमा पार से आवाजें उठाईं जा रही हैं।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:10 AM
Dhurandhar: 'धुरंधर' के ट्रेलर में ल्यारी टाउन को दिखाने पर तांडव हुआ शुरू, पाकिस्तानी बोले- हमसे पूछते तो फिर बताते ल्यारी क्या चीज है
'धुरंधर' के ट्रेलर में ल्यारी टाउन को दिखाने पर ये क्या बोल गए पाकिस्तानी

Pakistan Lyari town controversy: आदित्य धर की आने वाली स्पाई थ्रिलर धुरंधर का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज किया गया था। फिल्म पाकिस्तान के फेमस शहर ल्यारी के ईर्द गिर्द बुनी गई है। फिल्म में ल्यारी गैंगवार का को फीचर की तरह पेश किया गया है, जिसके आतंक का साया 2009 तक रहा है । वहीं अब वहां के लोकल लोगों ने इस फिल्म पर अपना रिएक्ट दिया है। रणवीर सिंह की फिल्म पर क्या बोले सीमा पार के लोग चलिए बताते हैं।

धुरंधर के ट्रेलर में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस के किरदार में हैं। एक्टर का किरदार ल्यारी गिरोहों के बीच एंट्री करता दिखता है। ट्रेलर में रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना और एसपी चौधरी असलम उर्फ संजय दत्त जैसे रियलटी बेस्ड किरदारों को भी दिखाया गया है । फिल्म की टीम ने भारत में सेट पर पूरे ल्यारी शहर को फिर से बसा दिया था, जिसमें उसका प्रसिद्ध मेहराबदार दरवाजा भी शामिल है, जो ट्रेलर में सेंटर ऑफ अटरेक्शन रहा है।

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एआरवाई न्यूज़ ने हाल में एक शो स्ट्रीम किया था, जिसमें ल्यारी के रहने वाले लोकल लोगों से बॉलीवुड फ़िल्म में उनके शहर को दिखाए जाने पर बात की है। वीडियो में वहां का एक लोकल आदमी कहता है "भारत वालों ने फ़िल्म बना ली है, हमसे तो पूछते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें