Get App

Emami Stock Price: गोल्डमैन सैक्स को इमामी के शेयरों में 50% तेजी की उम्मीद, लगातार दूसरे दिन चढ़े शेयर

Emami का शेयर 27 नवंबर को 538.45 रुपये तक चढ़ गया था। यह कारोबार के अंत में 2.71 फीसदी की मजबूती के साथ 528 रुपये पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन इस शेयर में तेजी देखने को मिली। Goldman Sachs ने इमामी के शेयरों के लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Market Deskअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:56 PM
Emami Stock Price: गोल्डमैन सैक्स को इमामी के शेयरों में 50% तेजी की उम्मीद, लगातार दूसरे दिन चढ़े शेयर
इमामी का शेयर 2025 में 13 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

इमामी के शेयरों में 27 नवंबर को जबर्दस्त तेजी दिखी। एक समय शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए थे। हालांकि, में तेजी कुछ कम हो गई। इसकी वजह विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट है। ब्रोकरेज फर्म ने इमामी के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन का अनुमान जताया है। उसने इसे 'खरीदने' की अपनी सलाह बनाए रखी है। इसका असर शेयरों पर देखने को मिला।

शेयरों में लगातार दूसरे उछाल

Emami का शेयर 27 नवंबर को 538.45 रुपये तक चढ़ गया था। यह कारोबार के अंत में 2.71 फीसदी की मजबूती के साथ 528 रुपये पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन इस शेयर में तेजी देखने को मिली। Goldman Sachs ने इमामी के शेयरों के लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि इस शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि अगली चार तिमाहियों में कंपनी की अर्निंग्स में स्ट्ऱॉन्ग रिकवरी देखने को मिलेगी। सीएनबीसी-टीवी18 ने यह खबर दी है।

अर्निंग्स ग्रोथ 10 फीसदी रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें