Get App

Smallcap Stocks: स्मॉलकैप शेयरों में आगे आ सकती है और गिरावट? एक्सपर्ट्स ने बताईं 4 बड़ी वजहें

Smallcap Stocks: स्मॉलकैप शेयरों में लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार 25 नवंबर को तेजी लौटते हुए दिखाई दी। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स दोपहर के कारोबार के मामूली बढ़त के साथ 17,712.65 के स्तर पर कारोबार कर रहे था। हालांकि इस तेजी के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स ने स्मॉलकैप शेयरों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 3:37 PM
Smallcap Stocks: स्मॉलकैप शेयरों में आगे आ सकती है और गिरावट? एक्सपर्ट्स ने बताईं 4 बड़ी वजहें
Smallcap Stocks: बोनान्जा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी ने कहा कि स्मॉलकैप कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ कमजोर बनी हुई है

Smallcap Stocks: स्मॉलकैप शेयरों में लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार 25 नवंबर को तेजी लौटते हुए दिखाई दी। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स दोपहर के कारोबार के मामूली बढ़त के साथ 17,712.65 के स्तर पर कारोबार कर रहे था। HSCL, अनंत राज, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट और हिंदुस्तान कॉपर जैसे शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। हालांकि इस तेजी के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स ने स्मॉलकैप शेयरों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

उनका मानना है कि स्मॉलकैप शेयरों में आगे अभी और करेक्शन देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स ने इसके पीछे 4 वजहें भी बताई हैं, जो स्मॉलकैप शेयरों में आगे कमजोरी जारी रहने का संकेत देते हैं-

1. कमजोर अर्निंग्स

बोनान्जा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी ने कहा कि स्मॉलकैप कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ कमजोर बनी हुई है, जबकि इनके शेयरों के वैल्यूएशन काफी ऊंचे हैं। वेल्थ1 की बिजनेस हेड चार्मी शाह ने सितंबर तिमाही के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि लगभग 32% स्मॉलकैप कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे। इसके मुकाबले मिडकैप सेगमेंच में 27% और लार्जकैप में 26% कंपनियों ने उम्मीद से कम प्रदर्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें