Nifty Outlook: निफ्टी50 मंगलवार को भी दबाव में रहा और लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की। नवंबर सीरीज की एक्सपायरी सुस्त रही। क्योंकि इंडेक्स एक बार फिर मनोवैज्ञानिक 26,000 स्तर के ऊपर टिक नहीं पाया। यह आखिर में 25,900 के नीचे फिसल गया।

Nifty Outlook: निफ्टी50 मंगलवार को भी दबाव में रहा और लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की। नवंबर सीरीज की एक्सपायरी सुस्त रही। क्योंकि इंडेक्स एक बार फिर मनोवैज्ञानिक 26,000 स्तर के ऊपर टिक नहीं पाया। यह आखिर में 25,900 के नीचे फिसल गया।
बाजार ने सुबह अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की और दिन भर मजबूती बनाए रखी, लेकिन आखिरी घंटे में आई तेज बिकवाली ने पूरी रिकवरी खत्म कर दी। निफ्टी कुछ देर के लिए 26,000 के ऊपर गया था, लेकिन अंतिम मिनटों में आई गिरावट ने इसे इंट्राडे हाई से करीब 175 अंक नीचे ला दिया। इंडेक्स अंत में 74 अंक टूटकर 25,884 पर बंद हुआ।
अब बुधवार, 26 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ है।
BEL, हिंडाल्को और SBI टॉप गेनर्स
निफ्टी के शेयरों में BEL, हिंडाल्को और SBI मजबूत गेनर्स रहे। इसके उलट, टाटा मोटर्स का पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, ट्रेंट और इन्फोसिस दिन के बड़े लूजर्स रहे। सेक्टोरल ट्रेंड मिला-जुला रहा। रियल्टी, PSU बैंक और मेटल इंडेक्स बढ़त में रहे, जबकि मीडिया, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स दबाव में बंद हुए।
ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.36% की बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप 100 ने पांच दिनों की गिरावट रोकते हुए 0.19% चढ़कर क्लोज किया।
US इंफ्लेशन डेटा से बाजार सतर्क
निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा से पहले सतर्क दिखे, क्योंकि यह फेडरल रिजर्व की अगली पॉलिसी दिशा तय करेगा। वहीं FII की बिकवाली भी मार्केट सेंटीमेंट पर भारी रही। 24 नवंबर को FIIs ने 4,171 करोड़ रुपये की निकासी की।
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, लगातार आउटफ्लो, US Fed मीटिंग को लेकर अनिश्चितता और US-India ट्रेड डील में प्रगति न होने से ट्रेडर्स फिलहाल सावधानी के साथ काम कर रहे हैं।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी में चल रही कमजोरी 25,800-25,700 के सपोर्ट जोन के पास स्थिर हो सकती है। उनके मुताबिक आने वाले कुछ सत्रों में इंडेक्स इस रेंज में एक 'हायर बॉटम' बना सकता है। शेट्टी ने 26,050 को निफ्टी का तुरंत ऊपर वाला रेजिस्टेंस बताया।
Centrum Broking के नीलेश जैन के मुताबिक, निफ्टी को जोरदार शॉर्ट कवरीनिंग और 26,200 तक की रैली के लिए 26,000 के ऊपर एक साफ ब्रेक चाहिए। फिलहाल इंडेक्स 25,850 के आसपास अपने 21-DMA के पास ट्रेड कर रहा है।
जैन का कहना है कि अगर निफ्टी इस स्तर के नीचे जाता है, तो गिरावट तेजी से बढ़कर 25,700 तक जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े ट्रेंड में निफ्टी अभी भी बुलिश है। जब तक इंडेक्स 50-DMA (करीब 25,490) के ऊपर है, तब तक गिरावट पर खरीदारी काम करती रहेगी।
25,850-25,800 बड़ा सपोर्ट जोन
SBI Securities के सुदीप शाह का मानना है कि 20-दिन का EMA निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेगा। यह 25,850-25,800 के बीच है। अगर निफ्टी 25,800 के नीचे टिक गया, तो यह 25,600 की ओर जा सकता है। ऊपर की तरफ 26,000-26,050 का रेंज तुरंत रेजिस्टेंस रहेगा।
HDFC Securities के नंदीश शाह ने बताया कि निफ्टी 25,856 के पिछले स्विंग लो और 25,838 के 20-DEMA के बहुत करीब बंद हुआ है। अगर निफ्टी 25,838 के नीचे मजबूत क्लोज देता है, तो शॉर्ट टर्म ट्रेंड बुलिश से बेयरिश में बदल सकता है और इंडेक्स 25,740 की तरफ सरक सकता है। ऊपर की तरफ 26,000-26,050 ही अब भी मुख्य रेजिस्टेंस बना रहेगा।
Bank Nifty: 58,600-58,500 पर मजबूत सपोर्ट
बैंक निफ्टी के लिए 58,600–58,500 का जोन अहम सपोर्ट माना जा रहा है। सुदीप शाह के मुताबिक, अगर इंडेक्स 58,500 के नीचे टूटता है, तो यह 58,000 की ओर जा सकता है। वहीं, अगले बड़े अपसाइड मूव की शुरुआत तभी होगी, जब बैंक निफ्टी 59,200-59,300 के ऊपर ब्रेकआउट दे।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।