Get App

Stocks to Buy: 52-वीक हाई से 50% टूटा शेयर, अब मिल सकता है 64% तक रिटर्न

Stocks to Buy: उत्‍कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के शेयरों में पिछले एक साल में जोरदार गिरावट देखी गई है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज की मानें तो अब यह शेयर एक बार फिर से तेजी के लिए तैयार है। ब्रोकरेज ने उत्‍कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों को दोबार कवर करना शुरू किया है और इन्हें 'Buy' रेटिंग दी है

Vikrant singhअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 5:36 PM
Stocks to Buy: 52-वीक हाई से 50% टूटा शेयर, अब मिल सकता है 64% तक रिटर्न
Stocks to Buy: उत्‍कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर मंगलवार को 15.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे

Stocks to Buy: उत्‍कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के शेयरों में पिछले एक साल में जोरदार गिरावट देखी गई है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज की मानें तो अब यह शेयर एक बार फिर से तेजी के लिए तैयार है। ब्रोकरेज ने उत्‍कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों को दोबार कवर करना शुरू किया है और इन्हें 'Buy' रेटिंग दी है। साथ ही इसके लिए 26 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह टारगेट प्राइस बैंक के सितंबर 2027 तिमाही के अनुमानित बुक वैल्यू के 1.25 गुना वैल्यूएशन पर दिया गया है।

उत्‍कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर मंगलवार को एनएसई पर करीब 15.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसके 33.43 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 52.5 फीसदी नीचे हैं, जो इसने दिसंबर 2024 में छुआ था। ICICI सिक्योरिटीज का नया टारगेट प्राइस, इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 63.5% तक की तेजी का अनुमान जताता है।

बैंक की ग्रोथ प्लानिंग

ब्रोकरेज का कहना है कि उत्कर्ष SFB अगले 2–3 सालों में लगभग 25% क्रेडिट ग्रोथ हासिल करने की दिशा में काम कर रहा है। बैंक की योजना है कि इसके 50% लोन सिक्योर्ड कैटेगरी में हों और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) लगभग 15% तक पहुंच सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें