Stocks to Buy: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के शेयरों में पिछले एक साल में जोरदार गिरावट देखी गई है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज की मानें तो अब यह शेयर एक बार फिर से तेजी के लिए तैयार है। ब्रोकरेज ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों को दोबार कवर करना शुरू किया है और इन्हें 'Buy' रेटिंग दी है। साथ ही इसके लिए 26 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह टारगेट प्राइस बैंक के सितंबर 2027 तिमाही के अनुमानित बुक वैल्यू के 1.25 गुना वैल्यूएशन पर दिया गया है।
