Ranbir Kapoor का नाम एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। विवाद उनकी किसी फिल्म, डायलॉग या किसी सीन को लेकर नहीं है। विवाद उनके खाने को लेकर खड़ा हो गया है। लोगों ने एक शो के सीन में रणबीर को जंगली मटन खाते देख लिया। इसके बाद से उन्हें लोगों से काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। रणबीर इस समय नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ फिल्मों में काफी व्यस्त चल रहे हैं।
