Get App

30 November Deadline: पांच दिनों तक निपटा लें अपना काम, वरना देना होगी पेनाल्टी

30 November Deadline: नवंबर का आखिरी सप्ताह शुरू होते ही कई जरूरी कामों की अंतिम तारीख भी पास आ गई है। अगर इन्हें समय पर पूरा न किया जाए, तो पेंशन रुक सकती है, टैक्स से जुड़े प्रोसेस लेट हो सकते हैं या फिर पेनाल्टी भी लग सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 8:15 PM
30 November Deadline: पांच दिनों तक निपटा लें अपना काम, वरना देना होगी पेनाल्टी
30 November Deadline: नवंबर का आखिरी सप्ताह शुरू होते ही कई जरूरी कामों की अंतिम तारीख भी पास आ गई है।

30 November Deadline: नवंबर का आखिरी सप्ताह शुरू होते ही कई जरूरी कामों की अंतिम तारीख भी पास आ गई है। अगर इन्हें समय पर पूरा न किया जाए, तो पेंशन रुक सकती है, टैक्स से जुड़े प्रोसेस लेट हो सकते हैं या फिर पेनाल्टी भी लग सकती है। इसलिए 30 नवंबर 2025 से पहले इन कामों को जरूर निपटा लें। आम लोगों को पास अपने काम निपटाने के लिए 5 दिन की ही समय बचा है।

1. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)

सबसे बड़ा बदलाव केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का है, जिसमें शामिल होने का मौका अब बस इसी महीने के अंत तक है। सरकार ने पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर रखी थी, लेकिन कर्मचारियों को थोड़ा समय देते हुए इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया। UPS नई पेंशन स्कीम से अलग है। इस स्कीम में कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी और डीए का 10% योगदान देंगे, जबकि सरकार 18.5% योगदान देगी। यह मॉडल पुरानी पेंशन योजना से बिल्कुल अलग है, जहां बिना योगदान दिए ही अंतिम बेसिक पे का 50% पेंशन के रूप में मिलता था। ऐसे में जिन कर्मचारियों को UPS में शिफ्ट होना है, उनके लिए यह आखिरी मौका माना जा रहा है।

2. लाइफ सर्टिफिकेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें