Get App

Gainers & Losers: एक्सपायरीज की बाढ़; Anant Raj, Yatra Online और HEG समेत इन 10 स्टॉक्स से बरसा पैसा

Gainers & Losers: एक्सपायरी की बाढ़ के बीच सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज रेड जोन में बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज अनंत राज (Anant Raj), यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online), एचईजी (HEG) और जेन टेक (Zen Tech) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 16:14
Gainers & Losers: एक्सपायरीज की बाढ़; Anant Raj, Yatra Online और HEG समेत इन 10 स्टॉक्स से बरसा पैसा

Anant Raj । मौजूदा भाव: ₹594.85 (+4.13%)
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने संकेत दिया कि ब्याज दरों में अभी आगे भी कटौती की गुंजाइश बनी हुई है तो रियल एस्टेट चहक उठे। निफ्टी रियल्टी का अनंत राज इंट्रा-डे में 4.64% उछलकर ₹597.75 तक पहुंच गया।

Cryogenic OGS । मौजूदा भाव: ₹195.00 (+2.63%)
क्रायोजेनिक ओजीएस को एडवांस्ड सिस-टेक से मीटरिंग स्किड इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए ₹97.66 लाख का ऑर्डर मिला तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.66% उछलकर ₹196.95 पर पहुंच गए।

SouthWest Pinnacle । मौजूदा भाव: ₹194.00 (+4.81%)
साउथवेस्ट पिनाकल एक्स्पोलरेशन को नालको से ओडिशा में बॉक्साइट की तलाश को लेकर ₹11.78 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.13% उछलकर ₹194.60 पर पहुंच गए।

Transformers and Rectifiers । मौजूदा भाव: ₹298.80 (+3.89%)
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन से ₹389.97 करोड़ का ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.76% उछलकर ₹312.80 पर पहुंच गए।

HEG । मौजूदा भाव: ₹526.00 (+6.05%)
एचईजी की एक प्रमोटर ग्रुप एंटिटी रेडरोज वाणिज्य एलएलपी ने ओपन मार्केट में खरीदारी के जरिए 6.74 लाख शेयर खरीदे तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 7.46% उछलकर ₹533.00 पर पहुंच गए। इस खरीदारी के साथ कंपनी में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 28.95% से बढ़कर 29.30% पर पहुंच गई।

Spandana Sphoorty Financial । मौजूदा भाव: ₹273.00 (+3.29%)
एचडीएफसी बैंक के पूर्व सीएमडी वेंकटेश कृष्णन ने स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के सीएमडी का पद संभाला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.94% उछलकर ₹280.00 पर पहुंच गए।

Zen Tech । मौजूदा भाव: ₹1395.00 (+0.91%)
सिमुलेटर्स की सप्लाई के लिए मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से ₹108 करोड़ के ऑर्डर पर जेन टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.56% उछलकर ₹1403.90 पर पहुंच गए।

Yatra Online । मौजूदा भाव: ₹172.25 (-0.89%)
को-फाउंडर ध्रुव श्रिंगी के सीईओ पद से इस्तीफे पर यात्रा ऑनलाइन के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.68% फिसलकर ₹160.45 तक आ गए। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से सिद्धार्थ गुप्ता को सीईओ पद की जिम्मेदारी सौंप दी और ध्रुव को भी बोर्ड का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया है, लेकिन शेयर संभल नहीं पाए।

Waterbase । मौजूदा भाव: ₹49.65 (-2.15%)
केयर रेटिंग्स ने वाटरबेस की लॉन्ग-टर्म/शॉर्ट-टर्म बैंक फैसिलिटी रेटिंग को घटाया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.98% टूटकर ₹49.23 तक आ गए।

Schneider Electric Infra । मौजूदा भाव: ₹716.40 (-2.54%)
श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रा को ₹1.04 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.50% फिसलकर ₹709.35 तक आ गए। यह मामला अगस्त 2018 से मार्च 2021 के बीच का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें