Cotton Price: कॉटन की आवक बढ़ने के साथ ही सरकारी कंपनी कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) की ओर से मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) पर इसकी खरीद तेज हो गई है। CCI रोजाना 1 लाख बेल्स से ज्यादा की कॉटन की खरीद कर रहा है। 24 नवंबर को 2 लाख बेल्स से ज्यादा की खरीद हुई। ओडिशा छोड़ सभी राज्यों में खरीद जारी है।
