Get App

चीनी की MSP बढ़ाने को मिल सकती है मंजूरी, ISMA के इस कदम से कार्बन मार्केट में भागीदारी होगी मजबूत

Sugar News: शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) ने ग्लोबल कार्बन काउंसिल (GCC) के साथ करार किया। ग्लोबल कार्बन काउंसिल ने ISMA के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 1:06 PM
चीनी की MSP बढ़ाने को मिल सकती है मंजूरी, ISMA के इस कदम से कार्बन मार्केट में भागीदारी होगी मजबूत
ISMA ने ग्लोबल कार्बन काउंसिल (GCC) के साथ करार किया।

Sugar News: शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) ने ग्लोबल कार्बन काउंसिल (GCC) के साथ करार किया। ग्लोबल कार्बन काउंसिल ने ISMA के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है जिससे कार्बन मार्केट में भारत की भागीदारी को मजबूत किया जा सके। यह करार भारत की भागीदारी मजबूत करने के लिए किया गया है।

इस पार्टनरशिप के ज़रिए GCC और ISMA ग्लोबल कार्बन मार्केट और GCC स्टैंडर्ड्स की समझ बढ़ाने के लिए जॉइंट वेबिनार, वर्कशॉप और ट्रेनिंग सेशन करेंगे। भारतीय फीडस्टॉक और प्रोसेस कंडीशंस के हिसाब से बायोफ्यूल-स्पेसिफिक मेथडोलॉजी और कार्बन-अकाउंटिंग फ्रेमवर्क के डेवलपमेंट पर कैपेसिटी बिल्डिंग करेगा।

GCC और ISMA मिलकर भारत की कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग स्कीम (CCTS) के तहत GCC कार्बन क्रेडिट को पहचान दिलाने और एलिजिबल प्रोजेक्ट्स के लिए होस्ट कंट्री लेटर्स ऑफ़ ऑथराइज़ेशन (HCLOA) को इनेबल करने में मदद करेंगे।

बता दें कि चीनी पर ISMA का उत्पादन अनुमान 343.5 लाख टन है जबकि एथेनॉल डायवर्जन 34.00 लाख टन और घरेलू बाजार के लिए के लिए 309.5 लाख टन है। वहीं एथेनॉल डायवर्जन के बाद मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए 261.08 लाख टन उत्पादन का अनुमान है। जबकि मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए 309.50 लाख टन अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें