Rupee Vs Dollar: बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के कमजोर होने और घरेलू इक्विटी मार्केट के मजबूत सेंटिमेंट की वजह से रुपया शुरुआती नुकसान से उबर गया और US डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 89.20 पर पहुंच गया।

Rupee Vs Dollar: बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के कमजोर होने और घरेलू इक्विटी मार्केट के मजबूत सेंटिमेंट की वजह से रुपया शुरुआती नुकसान से उबर गया और US डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 89.20 पर पहुंच गया।
फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, घरेलू स्टॉक मार्केट में कुछ फॉरेन कैपिटल आने से भी भारतीय करेंसी को सपोर्ट मिला, हालांकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से इस पर दबाव बना रहा।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में, रुपया 89.24 पर खुला, 89.26 तक गिरा और फिर शुरुआती डील में डॉलर के मुकाबले 89.20 पर ट्रेड करने लगा, जो पिछले क्लोजिंग लेवल से 2 पैसे ऊपर था।
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 89.22 पर बंद हुआ।
इस बीच डॉलर इंडेक्स, जो छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापता है, 0.02 परसेंट गिरकर 99.56 पर था। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर ट्रेड में 0.40 परसेंट बढ़कर USD 62.70 प्रति बैरल हो गया। घरेलू इक्विटी मार्केट में, सेंसेक्स शुरुआती ट्रेड में 171.19 पॉइंट या 0.20 परसेंट चढ़कर 84,758.20 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 73.20 पॉइंट या 0.28 परसेंट बढ़कर 25,958.00 पर पहुंच गया।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने मंगलवार को नेट बेसिस पर 785.32 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।