Rupee Vs Dollar: घरेलू इक्विटी मार्केट से मिले नेगेटिव संकेतों की वजह से मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती बढ़त खोकर 4 पैसे गिरकर 89.20 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ।फॉरेक्स एनालिस्ट ने कहा कि कच्चे तेल की गिरती कीमतों ने भारतीय करेंसी को निचले लेवल पर सपोर्ट दिया, हालांकि, विदेशी फंड की निकासी से रुपये पर दबाव बना रहा।
