Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 4 पैसे गिरकर 89.20 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: रुपया रिकवरी की राह पर बना रहा और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में US डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 89.05 पर पहुंच गया। इसे इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कम कीमतों से सपोर्ट मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 5:41 PM
Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 4 पैसे गिरकर 89.20 पर हुआ बंद
रुपया रिकवरी की राह पर बना रहा और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में US डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 89.05 पर पहुंच गया।

Rupee Vs Dollar: घरेलू इक्विटी मार्केट से मिले नेगेटिव संकेतों की वजह से मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती बढ़त खोकर 4 पैसे गिरकर 89.20 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ।फॉरेक्स एनालिस्ट ने कहा कि कच्चे तेल की गिरती कीमतों ने भारतीय करेंसी को निचले लेवल पर सपोर्ट दिया, हालांकि, विदेशी फंड की निकासी से रुपये पर दबाव बना रहा।

हालांकि रुपया रिकवरी की राह पर बना रहा और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में US डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 89.05 पर पहुंच गया। इसे इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कम कीमतों से सपोर्ट मिला।

हालांकि, फॉरेक्स एनालिस्ट ने कहा कि मजबूत डॉलर, शेयर बाजार के सुस्त सेंटिमेंट और विदेशी कैपिटल की निकासी के कारण भारतीय करेंसी पर दबाव बना रहा।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में, रुपया 89.02 पर खुला और फिर शुरुआती डील में डॉलर के मुकाबले 89.05 पर ट्रेड किया, जो इसके पिछले क्लोजिंग लेवल से 11 पैसे ऊपर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें