Get App

Commodity call : US फेड गवर्नर से रेट कट के संकेत मिलने को बाद सोने में मजबूती, जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

Gold price : ग्लोबल मार्केट में बुलियन का भाव सोमवार की तुलना में करीब 2 फीसदी बढ़कर 4,135 डॉलर प्रति औंस के आसपास ट्रेड कर रहा है। US फेड गवर्नर से रेट कट के संकेत मिलने को बाद सोने में मजबूती आई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 8:13 AM
Commodity call : US फेड गवर्नर से रेट कट के संकेत मिलने को बाद सोने में मजबूती, जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। उनको आज सिल्वर और नैचुरल गैस में कमाई के मौके दिख रहे हैं

Gold-Silver price : इस बात का भरोसा बढ़ गया है कि US फेड अगले महीने इंटरेस्ट रेट में कटौती करेगा। इसके चलते पिछले सेशन में बढ़त के बाद सोने में मजबूती आई है। ग्लोबल मार्केट में बुलियन का भाव सोमवार की तुलना में करीब 2 फीसदी बढ़कर 4,135 डॉलर प्रति औंस के आसपास ट्रेड कर रहा है। यह उछाल फेडरल रिजर्व के गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि US लेबर मार्केट की नरमी के कारण दिसंबर में रेट कट की उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि सोने को कम रेट से फायदा होता है क्योंकि इस पर ब्याज नहीं लगता।

न्यूयॉर्क फेड के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स ने भी शुक्रवार को कहा कि उन्हें "निकट-अवधि" में रेट में कमी किए जाने की गुंजाइश दिख रही है। स्वैप ट्रेडर्स भी साल की आखिरी मीटिंग में दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की लगभग 80% संभावना देख रहे हैं।

पिछले महीने 4,380 डॉलर प्रति औंस से ज़्यादा के रिकॉर्ड हाई से नीचे आने के बाद सोना कंसोलीडेट हुआ है। इस साल सोने में लगभग 60% की बढ़त हुई है और यह 1979 के बाद से अपने सबसे अच्छे सालाना परफॉर्मेंस के के रास्ते पर है। इसको सेंट्रल-बैंक की भारी खरीदारी और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में आए भारी निवेश से सपोर्ट मिला है।

सिंगापुर के समय के अनुसार सुबह 8:45 बजे तक सोना 4,135.24 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा था। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स भी सपाट था। चांदी 0.3% नीचे थी। प्लैटिनम और पैलेडियम में भी गिरावट आई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें