गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी, जिसे GIFT सिटी भी कहा जाता है, अपने विस्तार के अगले फेज़ की तैयारी कर रही है। MD और ग्रुप CEO संजय कौल ने सीएनबीसी -आवाज से बातचीत में कहा कि 2026 में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) पर खास ध्यान दिया जाएगा। BFSI सेक्टर लगातार बढ़ता रहेगा। कौल का मानना है कि GCCs, GIFT सिटी की ग्रोथ स्टोरी के अगले बड़े चैप्टर को आगे बढ़ाएंगे।
