Get App

ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स के साथ ग्रोथ की अगली लहर पर होगा फोकस,'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' पर देंगे जोर- गिफ्ट सिटी CEO

संजय कौल ने कहा 2026 में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) पर खास ध्यान दिया जाएगा। BFSI सेक्टर लगातार बढ़ता रहेगा। कौल का मानना ​​है कि GCCs, GIFT सिटी की ग्रोथ स्टोरी के अगले बड़े चैप्टर को आगे बढ़ाएंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 5:41 PM
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स के साथ ग्रोथ की अगली लहर पर होगा फोकस,'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' पर देंगे जोर- गिफ्ट सिटी CEO
उन्होंने आगे कहा कि गिफ्ट सिटी का लोकेशन उसकी सबसे बड़ी ताकत है। गुजरात में इंडस्ट्री, कारोबार को ज्यादा तवज्जो मिलता है।

गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी, जिसे GIFT सिटी भी कहा जाता है, अपने विस्तार के अगले फेज़ की तैयारी कर रही है। MD और ग्रुप CEO संजय कौल ने सीएनबीसी -आवाज से बातचीत में कहा कि 2026 में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) पर खास ध्यान दिया जाएगा। BFSI सेक्टर लगातार बढ़ता रहेगा। कौल का मानना ​​है कि GCCs, GIFT सिटी की ग्रोथ स्टोरी के अगले बड़े चैप्टर को आगे बढ़ाएंगे।

सालों तक मज़बूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और ग्लोबल फाइनेंशियल प्लेयर्स को आकर्षित करने के बाद, यह शहर अब उन कंपनियों के लिए पसंदीदा जगह बना रहा है जो भीड़भाड़ वाले टियर-1 मेट्रो से आगे देख रही हैं।

उन्होंने कहा कि “हम देखते हैं कि कॉस्ट एफिशिएंसी दूसरे टियर-II शहरों की तुलना में लगभग 15 से 20% कम है। टियर-I शहरों की तुलना में क्वालिटी ऑफ़ लाइफ़ बहुत बेहतर है। टियर-I शहरों की तुलना में आपके पास बहुत सारे प्लस पॉइंट्स हैं। हम GCCs लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती रिस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा है।”

यह शहर इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के ज़रिए बुलियन ट्रेडिंग में अपनी स्थिति मज़बूत करने के लिए भी काम कर रहा है। कौल ने कहा कि लंबे समय का लक्ष्य यह है कि भारत में इंपोर्ट होने वाला सारा सोना इसी एक्सचेंज से गुज़रे, जिससे पूरी ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित हो और भारत भविष्य में बेंचमार्क कीमतें तय कर सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें