Pakistan News: पाकिस्तान के सेना चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने बुधवार (26 नवंबर) को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अपने देश की तथाकथित 'अचीवमेंट्स' के बारे में एक और बेतुका बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि इससे इस्लामाबाद का ग्लोबल रुतबा बढ़ा। जनरल हेडक्वार्टर्स (GHQ) में आयोजित एक इवेंट में मुनीर ने कहा कि मरका-ए-हक के दौरान उनकी सेना ने जो प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट दिखाया। उसने देश को दुनिया के मैप पर ला खड़ा किया।
