Imran Khan Death Rumours: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर अफगानिस्तान की मीडिया ने बुधवार (26 नवंबर) को सनसनीखेज दावा किया। अफगान मीडिया ने दावा किया है कि इमरान खान की रावलपिंडी की अदियाला जेल में कथित तौर पर हत्या कर दी गई। इमरान खान की मौत की खबर से पाकिस्तान समेत दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार या उसकी मिलिट्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से खबर को गलत बताते हुए कहा है कि इमरान खान जिंदा हैं।
