Imran Khan Dead News: भारत समेत दुनियाभर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की खबरें छाई हुई हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान की जेल में मौत होने को लेकर उड़ रही अफवाहों के बीच उनकी बहन अलीमा खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वह सुरक्षित हैं। फिलहाल, उन्हें कोई खतरा नहीं है। CNN-News18 से बात करते हुए उन्होंने उनकी सुरक्षा को लेकर डर को खारिज कर दिया। कस्टडी में इमरान खान की मौत की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे भाई की जान को कोई खतरा नहीं है। कोई मेरे भाई को छूने की हिम्मत नहीं कर सकता।"
