Get App

Hong Kong Fire: 7 बिल्डिंग, 31 मंजिल और 2000 से ज्यादा फ्लैट... बांस और प्लास्टिक से फैली ऐसे फाली आग, सब जलकर हो गया राख!

Hong Kong Wang Fuk Court Fire: कुछ ही मिनटों में आग इतनी बेकाबू हो गई कि हांगकांग का फायर अलर्ट सीधे अपने सबसे ऊंचे लेवल-5 वॉर्निंग तक पहुंच गया। ये लेवल सिर्फ सबसे खतरनाक और जानलेवा आग के लिए ही जारी होता है। बुधवार दोपहर 2:51 बजे आग की पहली सूचना मिली और कुछ ही देर में यह भीषण रूप ले गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 7:38 PM
Hong Kong Fire: 7 बिल्डिंग, 31 मंजिल और 2000 से ज्यादा फ्लैट... बांस और प्लास्टिक से फैली ऐसे फाली आग, सब जलकर हो गया राख!
Hong Kong Fire: 7 बिल्डिंग, 31 मंजिल और 2000 से ज्यादा फ्लैट... बांस और प्लास्टिक से फैली ऐसी फाल आग, हो गया सब राख

28 नवंबर दिन बुधवार, किसी आम दिन की तरह ही हांगकांग के लोग अपनी दिनचर्या में बिजी थे, लेकिन अचानक ही यहां की शांत दोपहर किसी हॉरर फिल्म के सीन में बदल गई- आसमान चीरते काले धुएं के गुबार, हवा में उड़ती आग की लपटें, और जमीन पर गिरता जलता हुआ मलबा। वांग फुक कोर्ट की शांत रिहायशी इमारतें देखते ही देखते आग की गिरफ्त में आ गईं। नीचे फायर फाइटर, पुलिस और एंबुलेंस के सायरन का शोर गूंज रहा था, और ऊपर से गिरता जलता हुआ स्कैफोल्डिंग और भी डरावना लग रहा है था।

कुछ ही मिनटों में आग इतनी बेकाबू हो गई कि हांगकांग का फायर अलर्ट सीधे अपने सबसे ऊंचे लेवल-5 वॉर्निंग तक पहुंच गया। ये लेवल सिर्फ सबसे खतरनाक और जानलेवा आग के लिए ही जारी होता है।

बुधवार दोपहर 2:51 बजे आग की पहली सूचना मिली और कुछ ही देर में यह भीषण रूप ले गई। वांग फुक कोर्ट में उठते काले धुएं के विशाल गुबार आसमान में ऊंचाई तक फैल गए, और आग तेजी से पूरी सोसाइटी के आठ में से सात ब्लॉकों यानी सात बिल्डिंगों तक पहुंच गई। हर ब्लॉक में 31 मंजिल थीं।

इन आठ ब्लॉक में 2000 से ज्यादा फ्लैट थे और इनमें 4600 से ज्यादा लोग रहते थे। आग ऐसे समय लगी, जब पूरे कॉम्पलैक्स में रेनोवेशन का काम चल रहा था। आग कैसे लगी इसका अभी सही तरीक से कोई ठोस कारण तो सामने नहीं आया, लेकिन ये इतने बड़े स्तर तक कैसे फैली उसके कई कारण हैं- पहला बिल्डिंग के बाहर लगे बांस स्कैफोल्डिंग, जो कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान बिल्डिंग के बाहर बांस का ढांचा बनाया जाता है, कहीं कहीं इस आम भाषा में पैड बांधना भी कहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें