Get App

Karnataka CM Crisis: "जनादेश एक पल के लिए नहीं, बल्कि 5 साल के लिए मिला है", CM सिद्धारमैया का अपने डिप्टी DKS को जवाब

Karnataka Congress Crisis: “शब्द” को लेकर यह विवाद दरअसल उस कथित रोटेशनल मुख्यमंत्री के वादे से जुड़ा है, जिसे डीके शिवकुमार और उनके समर्थकों ने 2023 में सरकार बनने के समय होने का दावा किया था। उनका कहना था कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार को समझाकर डिप्टी सीएम बनने के लिए मनाया था और वादा किया था कि बाद में मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्हें दी जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 8:02 PM
Karnataka CM Crisis: "जनादेश एक पल के लिए नहीं, बल्कि 5 साल के लिए मिला है", CM सिद्धारमैया का अपने डिप्टी DKS को जवाब
Karnataka CM Crisis: "जनादेश एक पल के लिए नहीं, बल्कि 5 साल के लिए मिला है", CM सिद्धारमैया का अपने डिप्टी DKS को जवाब

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज अपने डिप्टी के बयान “Word power is world power” का जवाब देते हुए, मौजूदा विवाद को और हवा दे दी। सिद्धारमैया ने लिखा, “शब्द तभी ताकत बनता है, जब वह लोगों की जिंदगी बेहतर करे।” उन्होंने आगे कहा, “कर्नाटक के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वह सिर्फ एक पल के लिए नहीं, बल्कि पूरे 5 साल की जिम्मेदारी है। कांग्रेस पार्टी और मैं भी लोगों के लिए दया, ईमानदारी और हिम्मत के साथ काम कर रहे हैं। हमारा वादा कोई नारा नहीं है, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है।”

“शब्द” को लेकर यह विवाद दरअसल उस कथित रोटेशनल मुख्यमंत्री के वादे से जुड़ा है, जिसे डीके शिवकुमार और उनके समर्थकों ने 2023 में सरकार बनने के समय होने का दावा किया था।

उनका कहना था कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार को समझाकर डिप्टी सीएम बनने के लिए मनाया था और वादा किया था कि बाद में मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्हें दी जाएगी।

लेकिन सिद्धारमैया ने कहा कि ऐसा कोई वादा हुआ ही नहीं, जबकि पार्टी के केंद्रीय नेता इस मुद्दे पर चुप हैं। अब जब सरकार के 2.5 साल पूरे हो गए हैं, विवाद फिर से तेज हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें