Get App

China Train Accident: चीन में भीषण रेल हादसे में 11 श्रमिकों की मौत, भूकंपीय उपकरणों की टेस्टिंग कर रही ट्रेन ने ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों को कुचला

China Train Accident: कुनमिंग रेलवे ब्यूरो के एक बयान के अनुसार, भूकंपीय उपकरणों के परीक्षण के लिए उपयोग की जा रही ट्रेन सामान्य रूप से स्टेशन के अंदर एक मोड़ से गुजर रही थी, तभी वह श्रमिकों से टकरा गई

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 11:45 AM
China Train Accident: चीन में भीषण रेल हादसे में 11 श्रमिकों की मौत, भूकंपीय उपकरणों की टेस्टिंग कर रही ट्रेन ने ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों को कुचला
यह घटना आज तड़के कुनमिंग के लुओयांग टाउन स्टेशन पर हुई

China Train Accident: दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में गुरुवार को एक दर्दनाक रेल दुर्घटना में 11 रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब भूकंपीय उपकरण परीक्षण (Seismic Equipment Testing) के लिए इस्तेमाल की जा रही एक ट्रेन ने ट्रैक पर काम कर रहे श्रमिकों को टक्कर मार दी। रॉयटर्स ने इस घटना को एक दशक से अधिक समय में सबसे घातक रेल दुर्घटना बताया है।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना आज तड़के कुनमिंग के लुओयांग टाउन स्टेशन पर हुई। कुनमिंग रेलवे ब्यूरो के एक बयान के अनुसार, भूकंपीय उपकरणों के परीक्षण के लिए उपयोग की जा रही ट्रेन सामान्य रूप से स्टेशन के अंदर एक मोड़ से गुजर रही थी, तभी वह श्रमिकों से टकरा गई। शुरुआती जांच में बताया गया है कि दुर्घटना के समय श्रमिक मोड़ वाले ट्रैक क्षेत्र में हाल ही में प्रवेश किए थे। इस हादसे में 11 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्टेशन पर सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, और दुर्घटना के सटीक कारणों की गहन जांच की जा रही है।

चीन में दुनिया का सबसे बड़ा है रेल नेटवर्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें