Get App

Imran Khan News: 'अगर मुझे जेल में कुछ हुआ, तो...', इमरान खान की मौत की अफवाहों के बीच वायरल हुआ उनका पुराना बयान

Imran Khan Death Rumour: पूर्व पाकिस्तानी पीएम के मौत की अफवाह तब और तेज हो गई जब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक नोट के रूप में स्टाइल की गई एक फर्जी प्रेस विज्ञप्ति ऑनलाइन प्रसारित होने लगी, जिसमें खान की मौत की झूठी घोषणा की गई थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 11:40 AM
Imran Khan News: 'अगर मुझे जेल में कुछ हुआ, तो...', इमरान खान की मौत की अफवाहों के बीच वायरल हुआ उनका पुराना बयान
अफगानिस्तान के एक आउटलेट ने यह दावा किया कि रावलपिंडी की अदियाला जेल के अंदर उनकी हत्या कर दी गई है

Imran Khan Death Rumors: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(PTI) के संस्थापक इमरान खान की मौत की अफवाहों से सोशल मीडिया पर सनसनी मची हुई है। अफगानिस्तान स्थित एक आउटलेट की रिपोर्ट के बाद यह दावा किया गया कि रावलपिंडी की अदियाला जेल के अंदर उनकी हत्या कर दी गई है। यह अफवाह तेजी से फैली और तुरंत ही PTI समर्थकों का एक बड़ा समूह अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हो गया।

समर्थकों का जमावड़ा, खान परिवार को हिरासत में लिया गया

अफवाह फैलते ही हजारों PTI समर्थक अदियाला जेल के बाहर जमा हो गए और खान की स्थिति के बारे में जवाब की मांग करने लगे। सैन्य सरकार को तत्काल अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने पड़े। अफवाह फैलने से कुछ घंटे पहले, रावलपिंडी पुलिस ने इमरान खान की बहनों को हिरासत में लिया था, जो अपने भाई से मिलने नहीं दिए जाने के विरोध में जेल के पास धरने पर बैठी थीं।

सरकारी ने बताया अफवाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें