Kharmas 2025 December: हिंदू कैलेंडर में खरमास को बहुत अहम माना जाता है। कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य करते समय जब शुभ-अशुभ काल, समय या मुहूर्त देखा जाता है, तो खरमास का भी विचार किया जाता है। खरमास लगभग 30 दिनों की अवधि होती है, जिसमें मांगलिक या नया काम नहीं किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास हर साल 2 बार आता है। एक बार मार्च में और एक बार दिसंबर में। दिसंबर के खरमास का समापन मंकर संक्रांति के दिन होता है, जब सूर्य देव धनु राशि से निकल कर मकर राशि में जाते हैं। खरमास में मांगलिक या शुभ और नए काम नहीं किए जाते, लेकिन इसे पूजा-पाठ, भक्ति और आध्यात्मिक साधना के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है।
