Panchak 2025: सदियों से चली आ रही सनातन परंपराओं में शुभ ही नहीं अशुभ कार्यों में भी दिन, समय और मुहूर्त देखने की मान्यता रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से उस कार्य का सर्वोत्तम फल मिलने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, अशुभ काल या मुहूर्त में किए गए अच्छे कार्यों पर भी नकारात्मकता हावी हो जाती है। इसलिए ज्योतिष ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति देखने को अहमियत देते हैं। शुभ-अशुभ कार्य करते समय जिन चीजों का विचार किया जाता है, उनमें पंचक भी है। पंचक पांच दिनों का अशुभ समय होता है, जिसमें कई तरह के शुभ, अशुभ और रोजमर्रा के काम नहीं किए जाते हैं।
