Kharmas 2025 date: हिंदू धर्म में मांगलिक कार्य करने से पहले तिथि और मुहूर्त के साथ ही काल और ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी देखी जाती है। साल में कुछ समय ऐसे होते हैं, जब मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक रहती है। शादी-विवाह से लेकर गृह प्रवेश तक के सभी मुहूर्त अस्थायी रूप से रुक जाते हैं। इसे खरमास कहते हैं और यह साल में दो बार होता है। नए साल यानी 2026 में जनवरी में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तब मकर संक्रांति के बाद से फिर मांगलिक और शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं।
