Adhik Maas 2026: हिंदू धर्म में अधिक मास को आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत अहम माना जाता है। अधिक मास हिंदू कैलेंडर के 12 महीनों में एक अतिरिक्त माह जुड़ने पर होता है। इसे मलमास और पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है। इसे विशेष धार्मिक कर्मों के लिए पवित्र माना जाता है। हिंदू व्रत और त्योहारों की गणना विक्रम संवत के आधार पर की जाती है। नया हिंदू वर्ष चैत्र माह से शुरू होता है, जबकि फाल्गुन इसका अंतिम मास होता है। अभी विक्रम संवत 2082 चल रहा है, जिसका समापन होली के बाद हो जाएगा। चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा से नया विक्रम संवत 2083 शुरू होगा। इसी नए हिंदू वर्ष में एक माह बढ़ने पर अधिक मास होगा।
