Margashirsha Purnima 2025: मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा साल 2025 की आखिरी पूर्णिमा होगी। हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन लक्ष्मी-नारायण की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। मार्गशीर्ष महीने को भगवान कृष्ण का प्रिय महीना माना जाता है। इस महीने की पूर्णिमा को ‘मार्गशीर्ष पूर्णिमा’, ‘अगहन पूर्णिमा’, ‘बत्तीसी पूर्णिमा’ और ‘मोक्षदायिनी पूर्णिमा’ भी कहते हैं। साल की आखिरी पूर्णिमा होने की वजह से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान का पुण्य फल प्राप्त होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन स्नान-दान करने से आर्थिक लाभ के साथ सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है। आइए जानें मार्गशीर्ष पूर्णिमा की सही तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त।
