Mokshada Ekadashi 2025 date: मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सात पीढ़ियों के पूर्वजों को भी व्रत का फल मिलता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इसलिए इस दिन गीता जयंति भी मनाई जाती है। इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 01 दिसंबर के दिन किया जाएगा। हिंदू पंचांग में एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। शास्त्रों में मोक्षदा एकादशी को मोक्ष प्रदान करने वाली तिथि बताया गया है।
