BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर अपने प्रीपेड प्लान मे बदलाव किया है। हालांकि, इस नए बदलाव से ग्राहकों को झटका लग सकता है। कंपनी ने अपने फेमस और किफायती 107 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटा दी है। पहले यह प्लान 35 दिनों के लिए मिलता था। पहले इसकी वैलिडिटी घटाकर 28 दिन कर दी थी, लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर इस प्लान की वैलिडिटी फिर घटा दी है। अब ये प्लान 107 रुपये में सिर्फ 22 दिन के लिए मिलेगा।
