Get App

BSNL ने ग्राहकों को दिया झटका! 107 रुपये वाले रिचार्ज के घटाये फायदे, अब सिर्फ इतने दिन चलेगा मोबाइल

BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर अपने प्रीपेड प्लान मे बदलाव किया है। हालांकि, इस नए बदलाव से ग्राहकों को झटका लग सकता है। कंपनी ने अपने फेमस और किफायती 107 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटा दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:28 PM
BSNL ने ग्राहकों को दिया झटका! 107 रुपये वाले रिचार्ज के घटाये फायदे, अब सिर्फ इतने दिन चलेगा मोबाइल
BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर अपने प्रीपेड प्लान मे बदलाव किया है।

BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर अपने प्रीपेड प्लान मे बदलाव किया है। हालांकि, इस नए बदलाव से ग्राहकों को झटका लग सकता है। कंपनी ने अपने फेमस और किफायती 107 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटा दी है। पहले यह प्लान 35 दिनों के लिए मिलता था। पहले इसकी वैलिडिटी घटाकर 28 दिन कर दी थी, लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर इस प्लान की वैलिडिटी फिर घटा दी है। अब ये प्लान 107 रुपये में सिर्फ 22 दिन के लिए मिलेगा।

पहले भी घट चुकी है कई प्लानों की वैलिडिटी

BSNL के सस्ते रीचार्ज लगातार छोटे होते जा रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी कम की थी। पहले प्लान का पीरियड 54 दिन था, जिसे घटाकर 42 दिन कर दिया गया। ऐसे में टेलीकॉम इंडस्ट्री में माना जा रहा है कि BSNL अपने दूसरे प्लान के फायदों में कटौती कर सकता है।

107 रुपये वाले प्लान में क्या मिलता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें