Get App

Delhi Trade Fair 2025: दिल्ली ट्रेड फेयर आम लोगों के लिए खुला! जानें- लास्ट डेट, टाइमिंग और टिकट की कीमत समेत सबकुछ

Delhi Trade Fair 2025: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित 'भारत मंडपम' में आयोजित 44वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर जाने के लिए प्लान बनाने से पहले सही तारीखें, टिकट की जानकारी और वेन्यू तक पहुंचने के सबसे आसान तरीका जान लें। इस साल दिल्ली ट्रेड फेयर 14 नवंबर को शुरू हुआ। यह 27 नवंबर तक खुला रहेगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 5:45 PM
Delhi Trade Fair 2025: दिल्ली ट्रेड फेयर आम लोगों के लिए खुला! जानें- लास्ट डेट, टाइमिंग और टिकट की कीमत समेत सबकुछ
Delhi Trade Fair 2025: दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर की शुरुआत 14 नवंबर को हुई थी

Delhi International Trade Fair 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित 'भारत मंडपम' में 44वां इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अब आम लोगों के लिए खुल गया है। अब मेले में एंट्री जनरल पास से होगी। यह मेला हर साल लाखों विजिटर का सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले ट्रेड और कल्चरल इवेंट्स में से एक है। दिल्ली ट्रेड फेयर 2025 में स्टेट पवेलियन, इंटरनेशनल एग्जिबिटर, क्राफ्ट मार्केट, फूड कोर्ट और कल्चरल परफॉर्मेंस सभी एक ही साथ एक जगह पर एक साथ आ रहे हैं।

चाहें आप शॉपिंग करना चाहते हों, नए प्रोडक्ट्स देखना चाहते हों, रीजनल खाने का मजा लेना चाहते हों या बस एक शानदार त्योहार के माहौल का हिस्सा बनना चाहते हों, तो यह मेला सभी के लिए कुछ न कुछ देने के लिए तैयार है। मेले जाने के लिए प्लान बनाने से पहले सही तारीखें, टिकट की जानकारी और वेन्यू तक पहुंचने के सबसे अच्छे तरीके जानना मददगार होता है।

इस साल दिल्ली ट्रेड फेयर 14 नवंबर को शुरू हुआ और 27 नवंबर तक प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स के अंदर 'भारत मंडपम' में खुला रहेगा। आम लोगों के लिए एंट्री 19 नवंबर से शुरू हो गई है। ऑफिशियल अपडेट के मुताबिक, इस साल इसमें कई भारतीय राज्यों और 12 देशों के पवेलियन होंगे। साथ ही ज्यादा लोगों के आने-जाने को मैनेज करने के लिए एक आसान टिकटिंग सिस्टम और मेट्रो से जुड़ी सुविधा भी है।

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तारीखें और टाइमिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें